THE BIKANER NEWS:मुम्बई:- आप भी अगर लोकल ट्रेनों में सफर करते है तो इस खबर को पढ़ने के बाद ट्रेन में चढ़ने के लिए ना करे हड़बड़ी और रखे सावधानी। हम बात कर रहे है मुंबई की जहां पर दीवाली से ठीक पहले एक दिलदहला वाली घटना हुई है। रविवार सुबह बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कम से कम 9 यात्री घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दीवाली और छठ महापर्व की वजह से भारी भीड़ होने के कारण आज सुबह 6 बजे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक, यह घटना बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। बांद्रा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में कई यात्री गिर पड़े। इस भगदड़ में कई यात्री घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों में सात घायलों की हालत स्थिर है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेलवे को भी इस तरह के हादसे रोकने के उचित व्यवस्थाएं करनी चाहिये और आप लोग भी रखे सावधानियां