THE BIKANER NEWS.सीकर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी गुरुवार को भी जारी रहेगी। मौसम विभाग की नई रिपोर्ट में इसकी संभावना जताई गई है। जिसमें आज भी कई जिलों में हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा तथा उदयपुर संभाग व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में कहीं कहीं बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ बारिश होगी। जो कई जिलों में भारी गति से होगी। इसी तरह स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी गुरुवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम तथा पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होगी। इस संबंध में जारी येलो अलर्ट के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर व करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व हनुमानगढ़ जिलों में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिलों के अलावा तत्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार कोटा, बारां व झालावाड़ में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आगे भी जारी रहेगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। नया मौसमी तंत्र बनने से आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी रहेगी। जो पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में बरसेगी। इस दौरान भी कई जगह भारी बारिश बारिश होगी।