एन एस जे नागरिक सेवा फाउंडेशन ने नारी निकेतन में महिलाओं को साड़ियां और मिठाई की वितरित










THE BIKANER NEWS. एन एस जे नागरिक सेवा फाउंडेशन की तरफ से नारी निकेतन बीकानेर में आवासित महिलाओं को साड़ियां और मिठाई आज दिनांक 30 अक्टूबर 24 को वितरित की गई।नारी निकेतन अधीक्षक डॉ शारदा चौधरी को उक्त सामग्री सौंपी गई।

इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक चंद्र प्रकाश ओझा, सक्रिय सदस्य रामदेव आसोपा, शिवकुमार वर्मा, एडवोकेट के के व्यास, तथा विनोद शर्मा उपस्थित थे।नारी निकेतन की अधीक्षक डॉ शारदा चौधरी ने नारी निकेतन की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया।