THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, दीपवाली पर शहर में जुआ परवान पर है,वही पुलिस ने भी इन पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। हर दिन कही ना कही दबिश देकर इनको पकड़ती है। ताज़ा मामला शहर के कोटगेट और मुक्ता प्रसाद क्षेत्र का है। जहाँ पर पुलिस ने जुए के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने दो जगह से क़रीब 1,26000 के साथ 25 लोगों को गिरफ़्तार किया है
मुक्ता प्रसाद पुलिस ने 14 लोगों को 60 हज़ार की नक़दी के साथ गिरफ़्तार किया है वहीं कोटगेट पुलिस ने ग्यारह लोगों को 66000 की नक़दी के साथ गिरफ़्तार किया है।