बीकानेर के इतिहास में पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं की हो रही है नि:शुल्क तैयारी

सृजन….. भविष्य का के बैनर तले बीकानेर में पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी भीनासर में गीता भवन में चल रही है। दिनांक 13 जुलाई 2022 से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यह कार्य AC सर एवम् उनकी टीम के द्वारा प्रारंभ किया गया है।

इस मुहिम में छात्रों का जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है। प्रबंधकों द्वारा इस उत्साह को देखते हुए बैच में छात्र संख्या 30 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है।

बैच की विशेष बात यह भी है कि इसमें लगभग 80% सीट पर लड़कियों को प्राथमिकता दी गई है।

AC सर ने बताया कि समाज के सभी वर्गों और जातियों के लिए चलाई जा रही इस मुहिम में सभी वर्गों का उत्साहवर्धक सहयोग भी मिल रहा है।जल्दी ही इस प्रकार की मुहिम बीकानेर के अन्य हिस्सों में भी शुरू की जाएगी। संस्था 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गंगाशहर में भी इस मुहिम को शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है।