स्वर्गीय मोहित ओझा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 10 नवंबर। कराची ओझा परिवार द्वारा स्वर्गीय मोहित ओझा की प्रथम पुण्य तिथि पर उन्हें एवं स्वर्गीय राम दास जी ओझा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु रविवार को डॉ श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, जस्सूसर गेट में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान डॉ श्याम अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष रक्त की कमी से हजारों लोगों की मौत होती है और कराची ओझा परिवार द्वारा उठाया गया कदम अति सराहनीय है। शिविर आयोजक नवरतन ओझा, प्रमोद ओझा एवं हरि रतन ओझा ने बताया कि रक्त की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया और भविष्य में और भी सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिविर में लगभग 75 लोगों ने उत्साह पूर्ण भाग लिया और रक्तदान कर पुण्य कमाया। मुख्य अतिथि के रूप में पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), श्री दुर्गा शंकर व्यास, श्री रविशेखर मेघवाल, श्री राजेश चुरा, श्री सरजू नारायण पुरोहित, त्रिलोक नारायण पुरोहित, दुर्गा दास छंगाणी, गिरिराज एवं गिरिराज जोशी ने शिविर में उपस्थित होकर भागीदारों का उत्साह बढ़ाया। डॉ. संजय कोचर, डॉ. इंद्र पूरी, डॉ. प्रेम पडिहार, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. मनमोहन व्यास, डॉ. अब्दुल राशिद, डॉ. रोहित किराडू, शिव स्वामी, सुनील सोनी एवं राय विशाल शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। शिविर में देवकिशन ओझा, महावीर ओझा, नीलरतन ओझा, बिट्ठल रतन ओझा, श्रवण ओझा, रमेश ओझा, मगनेश्वर ओझा, कैलाश ओझा, चेतन देराश्री, राजेश देराश्री, महेंद्र, ललित, कुशाल, कृष्णा एवं जितेंद्र ओझा , गोपाल दीपक, पिंकी,आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग किया।