आर्यन पब्लिक स्कूल में एक्टिविटी डे के तहत विद्यार्थियों के कौशल विकास पर जोर

THE BIKANER NEWS

आर्यन पब्लिक स्कूल में आज एक्टिविटी डे के तहत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न ग्रुपों में नॉन फायर कुकिंग एवं सैलेड डेकोरेशन तथा गुड हैबिट एक्टिविटी का आयोजन किया गया प्रथम ग्रुप कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने सैलेड डेकोरेशन के रूप में अलग-अलग डिजाइन में सजावट करते हुए सलाद डेकोरेशन की स्टाइल सीखी द्वितीय ग्रुप में कक्षा फर्स्ट से 5th के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षिकाओं के निर्देशन में नॉन फायर कुकिंग एक्टिविटी को सिखा जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न तरीकों से बिना आग के विभिन्न व्यंजन बनाने की विधि सीखने की एक्टिविटी में भाग लिया तीसरे ग्रुप में प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने एक्टिविटी के तहत कुछ गुड हैबिट एक्टिविटी जैसे साफ सफाई अच्छी आदतें तथा उनसे संबंधित क्रियाकलाप एवं विधि में भाग लेकर एक्टिविटी का लुफ्त उठाया संस्था प्रधान ज्योति कला एवं शाला संचालक अपूर्व व्यास एक्टिविटी के माध्यम से विशेष कौशल सीखने के बारे में बताएं एक्टिविटी के संचालन में रितु पारीक रंजना पुरोहित मुकेश व्यास आदि ने सहयोग दिया