नयाशहर थाना बैखोफ चोरो ने एटीएम पर डाला हाथ




नयाशहर थाना क्षेत्र मे चोरो ने मानो अपना आसरा ही बना लिया है।क्षेत्र मे आए दिन चोरी की घटना हो रही है।चोर लगातार बैखोफ चोरी की वारदात कर फरार हो जाते है।
आज सामने आए मामले मे डुडि पैट्रोल पम्प के पास एक एटीएम पर चोरो ने हाथ मारने का प्रयास किया।वारदात को अंजाम देने के लिए चोरो ने कांच का गेट तोड़ा।सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस वारदात की जगह पहुंच गई।सीसी टीवी केमरा खन्गाले जा रहे है।