बीकानेर में लगातार कोरोना के मामले मिलते जा रहे है । हर रोज नए क्षेत्रों से पॉजीटिव मिल रहे है । कल बीकानेर में 7 पॉजीटिव मिले थे । जिसके बाद आज सुबह जारी रिपोर्ट में 13 पॉजीटिव मिले है । आज सुबह जारी रिपोर्ट में खतूरिया कॉलोनी , केके कॉलोनी , नत्थुसर बास , गोपेश्वर बस्ती , मुक्ताप्रसाद , बीछवाल , रानीबाजार , गंगाशहर , कुम्हारों का मौहल्ला , सर्वोदय बस्ती , शिवबॉडी , पवनपुरी क्षेत्रों से मिले है