केंद्र और राज्य सरकार के 7 विभागों में लगभग दस हजार पोस्ट पर भर्तियां निकली हैं। जिसके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकेंगे। इनमें रेलवे के 1659, CHO के 5505, राजस्थान शिक्षा विभाग में 461, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 104, गुजरात सचिवालय में 260, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 547 और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 876 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।