बीकानेर की लाडली निर्मला गोदारा पुत्री कैप्टन प्रभुराम गोदारा ने सेल्फ राइड करते हुए लेह लद्दाख के 11 हाई माउंटेन पासेस पार करते हुए अपने रॉयल एन्फ़ील्ड ग्रुप के साथ एडवेंचर टूर किया। इस एडवेंचर टूर के दौरान निर्मला गोदारा नै लेह-लद्दाख के ऊंचे पर्वत जिसमें उमलिंग-ला पास जिसकी ऊंचाई 19300 फिट है, पार किया। इन समस्त हाई माउंटेन पासेस सहित उमलिंग-ला पास को एडवेंचर टूर पर सेल्फ़ राइड करते हुए पार करने वाली वह राजस्थान की प्रथम वुमेन सेल्फ राइडर बन गई है। दिनांक 23.7.22 को निर्मला गोदारा का जयपुर के एक एडवेंचर ग्रुप प्यूनो एडवेंचर एंड ट्रेमपोलाईन फेंटेंसी स्क्वायर द्वारा रॉयल एंफील्ड की तरफ़ से सम्मान किया गया। निर्मला गोदारा ने दिनांक 11 जुलाई 2022 को अपनी साथी अंजना राठोड़ के साथ सुबह 5:00 बजे कैप्टेन चंद्र चौधरी पार्क, बीकानेर से अपनी एडवेंचर टूर यात्रा आरम्भ की थी तथा दिनांक 24 जुलाई 2022 को सुबह जयपुर से रवाना होकर दोपहर में कैप्टेन चंद्र चौधरी पार्क, बीकानेर पर पहुँचकर अपनी एडवेंचर टूर यात्रा पूर्ण करी। निर्मला गोदारा ने उक्त एडवेंचर टूर अपने माता-पिता व बड़े भाई एडवोकेट सहीराम गोदारा से प्रेरित होकर आरम्भ किया। निर्मला गोदारा का कहना है की मेरे माता-पिता व बड़े भाई एडवोकेट सहीराम गोदारा ने हमेशा मुझे इस तरह के एडवेंचर टूर के लिए प्रोत्साहित करते हुए हौसला अफजाई किया है। निर्मला गोदारा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बरजांगसर गांव की निवासी है तथा वर्तमान में बीकानेर में पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित है।