सेना भर्ती (अग्निवीर) 2022- 23 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई




बीकानेर, 25 जुलाई। सेना भर्ती कार्यालय झूझनूं के सभी उम्मीदवारों को ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर लाग इन करके अपने आवेदन स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई। सेना भर्ती निदेशक कर्नल अमित शर्मा ने बताया कि सेना भर्ती (अग्निवीर) 2022- 23 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। ऐसे में सभी उम्मीदवार यह जांच लें कि उनका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है और उनके विरुद्ध कोई सत्यापन लंबित नहीं है अन्यथा आवेदन अंतिम समय में खारिज हो सकता है।