बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत हो गई हैlमृतक की पहचान बस ड्राईवर के रूप में हुई हैl जानकारी के अनुसार मृतक बस को सड़क के किनारे खडी कर के शायद किसी काम से सड़क क्रॉस कर रहा थाl अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया और सड़क से दूर जाकर गिर गयाl सुचना मिलने पर बीछ्वाल थाना पुलिस मौके से शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया हैl