बीकानेर में गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर में धारणियां पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर लगने से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर को नोखा के पास पकड़ लिया गया।
गंगाशहर थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे उदयरासर के पास धारणिया पेट्रोल पंप के नजदीक तेज गति से चल रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार उदयरासर निवासी 21 वर्षीय दिनेश मेघवाल पुत्र जगदीश, अरबाज पुत्र भंवर खां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उदयरासर निवासी 22 वर्षीय शाहरुख पुत्र भंवरु खां ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर तुरंत नाकेबंदी करवाई गई। इस दौरान नोखा पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया।