इस सरकारी स्कूल में बच्चे पानी पीने के लिए जाते है घर,नहीं है कोई व्यवस्था







THE BIKANER NEWS.सरकारी स्कूल में कक्षाओं की कमी और पीने पानी की समस्याओं होने के कारण विद्यार्थियों को और शिक्षकों के समक्ष भी यह बड़ी समस्या खड़ी हो रही है।राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हो गया जिसमे सभी 580 छात्र व छात्रा है और कक्ष सिर्फ 9 ही है शिक्षकों को मजबूरन स्कूल के बरामदे में कक्षाएं लगानी पड़ रही है। विद्यार्थियों और शिक्षकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।साथ स्कूल के बच्चों को पढ़ाई बीच में छोड़ पानी पीने घर जाना पड़ता है। सरकार द्वारा स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मंशा है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल सुविधाओं से कोसों दूर है। पीने के लिए टंका निर्माण करा रखा है, लेकिन नल कनेक्शन नहीं है। इस कारण छात्र-छात्राओं को पीने का पानी घर से ही लाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पढ़ाई के दौरान बच्चों को घर आना पड़ता है।