बीकानेर.बीकानेर में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है।आज सामने आए मामले में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।जानकारी के अनुसार नयाशहर थाने में मृतक के भाई मोहित बाल्मीकि ने मर्ग दर्ज करवाई हैl घटना परिवादी के मकान में 28 जुलाई की शाम को 7 बजे की आसपास की है। इस सम्बद्ध में परिवादी ने बताया कि उसका 20 वर्षीय भाई रोहित मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। 28 जुलाई की शाम को वह घर पर अकेला था। इस दौरान प्रार्थी के भाई ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद प्रार्थी व उसके दोस्तों ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।