THE BIKANER NEWS:- सावन माह में शहर के कई क्षेत्रों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण चल रहे हैं। वहीं शिवालयों में अभिषेक पूजन की धूम है। जनता प्याऊ के पीछे स्थित झूंझारजी मंदिर जैसलमेरिया किसनाणी व्यासों की तलाई में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में रविवार को संगीतमय महाभिषेक का आयोजन हुवा
पंडि़त श्रवण महाराज व्यास के अनुसार यह महाभिषेक सर्व रोग, दो, ग्रह, बाधा निवारण के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसमें दिव्य औषधियों से भगवान शंकर का अभिषेक किया जाएगा। इसमें कोई आस्थावान भक्त भागीदारी निभा सकता है। वहीं रविवार को पार्थिव शिवलिंग का बालजी के तिलक स्वरूप का शृंगार किया गया।: सावन का मस्त महीना और बीकानेर सब जगह अपनी अलग पहचान रखता है हर कोई शिव की भक्ति में अलमस्त रहता है नेता हो या अधिकारी स्वत् ही भक्ति के रस में रस जाते है आज स्थानीय किसन्नानी जेसलमेरिया व्यास बगेची मे सामूहिक चल रहे रुद्राभिषेक मे संभागीय आयुक्त नीरज जी और ज्योतिषविद राजेंद्र जी व्यास(ममु महाराज), ज्योतिषी श्याम जी रंगा उपस्थित रहे अभिषेक पूजन कर्म सन्त श्री जी व्यास ने करवाया लगभग 51 जोड़ो ने भाग लिया और ऐस्ट्रो भा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई