खुल्ले नाले,टूटी सड़के,बंद रोड़ लाइट बनी मुरलीधर कॉलोनी की पहचान




बीकानेर में प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा मुरलीधर के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है।लगातार प्रशासन को इसकी ओर इंगित करते हुए मुरलीधर के लोग लगातार प्रशासन को इसकी ओर इंगित करते हुए मुरलीधर वासी संघर्षशील है। फिर भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही आपको बता दें कि मुरलीधर में सड़क नाला लाइट संबंधी अन्य कई परेशानियां व्याप्त है। इसके लिए मुरलीधर वासी लगातार प्रशासन के संपर्क में रहते हैं उन से गुहार करते हैं कि इधर में मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के कारण से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।इन दुर्घटनाओं में किसी की जान तक जा सकती तो। क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां भी लगातार बढ़ती जा रही तो।


इसी प्रकार कल एक खुले नाले में गाय गिर गई। रात मे हि निकालने का प्रयत्न किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण से वहा के वाशिंदे जितेंद्र जोशी ने नगर निगम के जमीदार नवल को फोन करके बुलाया और अभी भी गाय निकालने का कार्य चल रहा है।