जैसा की आपने कहावत तो सुनी होगी,”जाको राखे साइया मार सके ना कोई”ऐसा हि वाकया आज बीकानेर के पीबीएम के पास घटित हुआ।
आज सुबह PBM अस्पताल के पास टैक्सी सवारियां ले जारी थी।कि अचानक की टैक्सी के दोनों पहिये निकल कर बाहर आ गये और टैक्सी वही पर रुक गयी।गनिमत यह रहीं की भीड़ कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नही हुवा और सवारियां सकुशल रही।