नगर निगम की कार्यवाही लगातार जारी है।पिछले दिनों पीबीएम क्षेत्र मे निगम ने अवैध कब्जो को हटाने की कार्यवाही की थी।जहाँ वापस अवैैध ठेले लगा दिये गये थे।आज निगम ने कार्यवाही करते हुए उन्हे उठा लिया गया।इसी तरह गोगागेट क्षेत्र और रानीबाजार क्षेत्र मे कार्यवाही करते हुए घर के आगे अवैध निर्माण रेप और सीढ़ियों को तोड़ा गया।इस दौरान निगम प्रशासन का जाब्ता मौक़े पर तैनात रहा।


