बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में कच्चा मकान ढहने से तीन जने घायल हो गए। जबकि एक जने की मौत हो गई है। मामला भानसर गांव का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के मौसेरे भाई गुलाब नबी ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारी बरसात के चलते कल भानसर गांव में खिवे खां का कच्चा मकान ढह गया। जिसके नीचे दबने से उसके मौसेरे भाई नत्थू खां (24) पुत्र सत्तार खां की मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी जयकुमार भादू कर रहे है। बता दें कि इससे पहले भी छत्तरगढ़ थाने में कच्चा मकान बारिश में ढह गया था। जिससे उस मकान में रहने वाले परिवार के तीनों सदस्यों मां-पिता व पुत्र की मौत होने की वजह से पूरा परिवार ही खत्म हो गया था।


