बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त तान्या पुत्री गोपीराम जाट के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती लम्बे समय से कैंसर से लड़ रही थी। तीन सालों से उसका इलाज चल रहा था । बीती रात युवती भी अपने परिजनों के साथ सो गई। जिसके बाद सुबह उठ कर देखा तो युवती अपनी जगह नहीं मिली । इधर उधर पता करने पर पानीकी टंकी में गिरी हुई मिली । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।