शिक्षा व्यक्ति को जीवन का अर्थ समझाने का साधन-डॉ. कल्ला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित




THE BIKANER NEWS
बीकानेर, 8 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को जीवन का अर्थ समझने के लिए अधिक सक्षम बनाती है। डॉ. कल्ला ने राजस्थान यूथ क्लब द्वारा जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करते हुए मोबाइल आदि से दूर रहें। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर ध्यान देते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से दक्ष बनें।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि विद्यार्थी अपने कौशल को विकसित करने की दिशा में भी काम करें। लक्ष्य तय करें और पूरे मनोयोग से लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाएं। विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह सांखला और वीरेंद्र किराडू ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति में संभावनाओं के नए द्वार खोलती है। बीकानेर में शिक्षा के लिए नए-नए संस्थान खुल रहे हैं। विद्यार्थी इसका लाभ लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित कोचर ने की।
240 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया यूथ क्लब के द्वारा लगातार 17 वर्षों से जिला स्तर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यूथ क्लब के सचिव उमेश पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में यूथ क्लब के जयदीप सिंह जावा, भवानी चौधरी, सोहन रामराव, गोवर्धन लाल मीण, अर्चना नागल, शिवपुरा, ओम प्रकाश चौधरी, महिपाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।