THE BIKANER NEWS:-शहरी क्षेत्र में घर में कमरे की पट्टी गिरने से महिला की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में लक्ष्मीनाथ घाटी में यह घटना हुई है।कोतवाली में मृतका के पुत्र ओमप्रकाश मोदी ने मर्ग दर्ज करवाई है।प्रार्थी में रिपोर्ट में बताया है की 8अग्स्त को दोपहर में माँ घर में अकेली थी।इस दौरान छत की पट्टी गिर गई।जिस से माँ घायल हो गई।घायल अवस्था में उन्हे ट्रॉमा सेंटर लाया गया।जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरु कर डी है।