THE BIKANER NEWS. जैसलमेर l कैलाश बिस्सा l स्वर्णनगरी का वार्ड 25 के निवासी गंदगी से परेशान हैl चारों तरफ गंदगी फैली हुई हैl आलम यह कई दिनों तक सफाई कर्मी नदारत हैl
सफाई कर्मी से वार्ड वाशी बेतहाशा परेशान हैl कचरा घर में एकत्रित कर बाहर उसके गाढ़े में डालने से मना कर देती हैl और कहा जाता है, इलेक्ट्रिक गाड़ी आए तो डालना हैlइलेक्ट्रिक गाड़ी भी अपनी मन माफिक समय पर आती है,और कभी कभी तो आती भी नहींl गौरतलब कचरा वार्डवासियों को बाहर डस्टबिन में डालने को मजबूर होना पड़ रहा हैl
कुछ समय पूर्व नगर परिषद के आयुक्त महोदय द्वारा आदेश जारी हुआ था नगर के सौंदर्यता हेतु कचरा फैलाने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगाlआयुक्त महोदय कभी वार्डो का भी निरीक्षण कर लेवे तो वस्तु स्थिति की जानकारी हो जाएगीl
संबंधित प्रशासन त्वरित प्रभाव से ज्वलंत समस्या से वार्डो की समस्याओं पर ध्यान देवेlअन्यथा यह कहावत निःसंदेह चरितार्थ सिद्ध होती नजर आ रही है अंदरी नगरी चौपट राजाl