श्रीमती M .M.P शाह कॉलेज मुंबई की छात्राओं द्वारा सरस डेयरी जैसलमेर प्लांट का किया विजिट



THE BIKANER NEWS  जैसलमेरlकैलाश बिस्साl स्वर्णनगरी से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जैसलमेर संघ के प्रबंध संचालक डॉक्टर भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में श्री मति एम एम शाह कॉलेज मुंबई द्वारा एजुकेशन टूर के तहत सरस डेयरी का अवलोकन किया गयाl

प्लांट की गतिविधियां श्री हरेंद्र शर्मा द्वारा प्रदत की गई lविपणन संबंधित श्री मनोज बिस्सा एवं श्री शिवराज ढाका ने सरस उत्पादक संबंधित छात्राओं को जानकारी दी गईlपुष्पेंद्र सिंह सदीक ओमप्रकाश रामदेव सहयोग में रहाl