THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने 220 केवी बीकानेर-बरसिंगसर लाइन के रखरखाव के लिए अगले तीन दिनों तक कुछ इलाकों में 7 घँटे की लंबी कटौती होगी
देखे कब कहा होगी कटौती
शनिवार11 जनवरी, रविवार 12 जनवरी और
सोमवार 13 जनवरी को
प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे
इन क्षेत्रो में रहेगी कटौती भीनासर पेट्रोल पंप
रांका भवन मोथस एरिया रामदेव कॉलोनी
विनायक नगर ,कस्तूरी नगर ,एग्रे एरिया ,उदयरामसर कृषि क्षेत्र में
वही बीकेईएसएल द्वारा फीडर रखरखाव और आवश्यक कार्यों के चलते
सोमवार, 13 जनवरी को प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एल.आई.सी. कार्यालय क्षेत्र ,जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 6 से 8 आदि का क्षेत्र, में बिजली कटौती रहेगी