THE BIKANER NEWS. बीकानेर। नापासर पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह उनि मय टीम ने मुखबीर की ईतला अनुसार भारतमाला पुलिया के नीचे पहुंचा तो एक शख्स खड़ा दिखाई दिया। जिसको रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम रामलक्ष्मण पुत्र रामरख जाति जाट (कूकणा) उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 नोरंगदेसर बताया। तलाशी ली गई तो देशी कट्टा (आग्नेय शस्त्र) मय एक जिन्दा कारतुस मिला। रामलक्ष्मण का बिना लाईसेन्स व अनुज्ञा पत्र के अवैध देशी कटटा (आग्नेय शस्त्र) मय एक जिन्दा कारतुस अपने कब्जे मे रखना अपराध धारा 3/25( 1-ठ)(।), 9/25 आयुध अधिनियम 1959 (संशोधन 2019) का अपराध घटित होने पर प्रकरण नम्बर 09/2025 दर्ज कर प्रकरण में अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, दीपक यादव सहायक उप निरीक्षक साईबर प्रभारी मय टीम, सम्पतराम हैड कानि, सतीश कुमार कानि., सुरेन्द्र कानि., सुरेश कुमार कानि, गंगाधर कानि. आदि शामिल थे।