जैसलमेर टूरिस्ट गाइड वेलफेयर द्वारा इतिहास विद नंदकिशोर शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}


THE BIKANER NEWS.बीकानेर। किला पार्किंग स्थित गाइड वेलफेयर सोसाइटी के बूथ में जैसलमेर टूरिस्ट गाइड वेलफेयर द्वारा इतिहास विद नंदकिशोर शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि। सोसाइटी की तरफ से इतिहास विद नंदकिशोर शर्मा के निधन पर विचार गोष्ठी रखी गई।

अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने श्री नंदकिशोर शर्मा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। श्री शर्मा ने जैसलमेर के समस्त गाइड्स को पर्यटकों के साथ कार्य करने के गुर सिखाए। सचिव महेंद्र तंवर द्वारा श्री शर्मा के द्वारा किये गए अध्ययन पर विचार रखे।

भारतीय स्तर वरिष्ठ गाइड नरेंद्र छंगाणी ने बताया कि श्री जैसलमेर के सटीक इतिहास का अतिंम स्त्रोत थे अब हमारे प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए हमें स्वंय प्रयास करने पड़ेंगे।

 

वरिष्ठ गाइड पदम सिंह राठौड़, कैलाश पंवार , दिल सिंह, अनिल भाटी , भीम सिंह, जयंत सिंह, दिलीप सिंह, वीरेंद्र सेन, सतीश पूरी, प्रेम पूरी , हनीफ खान , सिकंदर खान, विक्रम सिंह द्वारा कार्यक्रम के अंत मे दो मिनट का मौन रखकर श्री शर्मा की सदगति के लिए प्रार्थना की गई।