THE BIKANER NEWS मुरलीधर व्यास कॉलोनी के नील कंठ महादेव मंदिर, ए सी पार्क में आयोजित भागवत कथा मे आज कथा के पांचवे दिन कथा वाचक पंडित अविनाश व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान ने जन्म लेते ही पूतना का उद्धार किया। अनेक राक्षसों का उद्धार करते हुए भगवान ने वेणु का नाद किया और इंद्र का घमंड दूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर धारण किया। कथा वाचक पंडित अविनाश व्यास ने कहा कि भगवान का प्रिय भोजन है घमंड। भगवान घमंड का भक्षण करते हुए भक्तों का उद्धार करने के लिए अवतार लेते हैं पांचवे दिवस के अवसर पर यजमान के रूप मे विपिन पुरोहित और जगदीश किराडू ने सपत्नीक पूजन करवाया।
छठे दिवस पर पूजन सुनील पुरोहित ने कराया और आज की कथा में कथा वाचक पंडित अविनाश व्यास ने भगवान ने रास महोत्सव की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि ये जो मिलन था वो परम हँस और जीव अंश का मिलन था। कंस वध और रुक्मणी विवाह का वर्णन किया और मित्रता के सम्बन्ध में कहा कि मित्रता निभानी चाहिए तो कृष्ण और सुदामा जैसी अन्यथा नहीं।