THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में कल रविवार 12 जनवरी को सोनगिरी कुआ क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा है निःशुल्क मेडकिल जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन। पुष्पा मेडिकोज के संचालक नारायण व्यास ने बताया कि इस केम्प का आयोजन डॉक्टर रमाकांत बिस्सा(M. B. B. S. M.D.) के तत्वाधान में सोनगिरी स्कूल में कल रविवार को होगा जिसमें डॉक्टर अर्जुन व्यास और डॉक्टर आनंद जोशी भी अपनी सेवाएं देगे। इस शिविर में HbA1c, lipid profile, Bp, sugar, Hb, Aborh (blood group) PFT (फेफड़ों की जाँच) ECG आदि निःशुल्क जाँच होगी। साथ ही निःशुल्क दांत एंव मुह रोग जांच भी होगी। दांतो का एक्सरे, सड़े दांतो का चेकअप और सलाह, अत्याधुनिक कैमरों द्वारा मुह के रोगो की जांच बच्चो के दांतों के चेकअप और सलाह की सुविधाएं होगी। साथ ही कई अन्य बीमारियों के इलाज हेतु निःशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा।
निःशुल्क शिविर कल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सोनगिरी स्कूल में आयोजित होगा आप सभी ज्यादा से ज्यादा इस का लाभ ले। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
पुष्पा मेडिकोज,टैक्सी स्टैंड के पास पास सोनगिरी कुआ,मोबाइल: 9251005999
बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/BY66EoX0tp86N6eCAekjl3