बजाज ओटो के स्थानीय शोरूम गणपति एंटरप्राइज़ेज़ पर ग्राहकों को लकी ड्रॉ, एलईडी टीवी,वॉशिंग मशीन, माइक्रोओवन पुरस्कार मिले

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}


THE BIKANER NEWS:-आज दिनांक 11.1.2025 को बजाज ऑटो के स्थानीय डीलर “गणपति एंटरप्राइज़ेज़ “ पर लकी ड्रॉ निकाला गया.
जिसमे पहला पुरस्कार एक एलईडी टीवी श्री करनी सिंह जी, द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन श्री भंवर लाल जी के और तृतीय पुरस्कार माइक्रोवेव ओवन श्री दिनेश कुमार जी के निकला.
इसके साथ ही सात अन्य सांत्वना पुरस्कार अन्य भाग्य शाली विजेताओं के निकले,
शोरूम प्रबंधक श्री रामचंद्र सिंह जी बीका ने बताया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राहको का उत्त्साह देखने लायक़ था.
बजाज ऑटो के बेहतरीन प्रोडक्ट्स के साथ गणपति की एंटरप्राइजेज हर साल इस तरह की आकर्षक लक्की ड्रा का आयोजन करता है. इस मौके पर सेल्स मैनेजर अनिल दहिया और सेल्स मैनेजर टीम के हरीश जोशी, राजेश आचार्य, दिनेश सेवग, संतराम ओझा मौजूद रहे