निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न,186 मरीज हुए लाभाान्वित



THE BIKANER NEWS. बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर सिटी और श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान मे 11 जनवरी को आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर सूरदासानी बगेची,नत्थूसर गेट के बाहर बीकानेर में द बीकानेर न्यूज, रोटरी क्लब सियाना एवं एन.एस.एस. बी.जे .एस. आर. जैन लॉ कॉलेज के सहयोग से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ रोटेरियन एवं समाज सेवी राजेश जी चुरा और सुरदसानी बगीची के सचिव शंकर लाल पुरोहित के द्वारा किया गया । शिविर में डॉक्टर आशीष जोशी के नेतृत्व में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने शिविर में आँखों की जांच की और आँखों से जुड़ी समस्याओं का परीक्षण और परामर्श प्रदान किया।

शिविर में कुल 186 मरीजों ने नि:शुल्क सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों को निशुल्क जांच, परामर्श, और सुझाव दिए गए।

क्लब के अध्यक्ष सीए अजय पुरोहित ने बताया कि शिविर में 186 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमे 8 मरीजों का ऑपरेशन की आवश्यकता डॉक्टर टीम द्वारा आवश्यक पाई गई।सभी 8 मरीजो का ऑपरेशन क्लब द्वारा निःशुल्क होगा।

सचिव सरजू नारायण पुरोहित ने बताया कि क्लब लगतार मेडिकल क्षेत्र में कार्य कर रही है।इसी क्रम में क्लब द्वारा आवश्यक लोगो को फ्री उपकरण भी उपयोग के लिए दिए जाते है।

संस्था के कोषाध्यक्ष कैलाश राठी ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। और भविष्य में ऐसे और शिविरों के आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नितिन चुरा,अभिषेक चुरा,रितेश व्यास,लक्ष्मीनारायण चुरा,पुनमचंद जोशी,रोटरी क्लब सियाना के अध्यक्ष अनिल छँगानी,क्लब के सहायक प्रांतपाल घनश्याम रामावत,मुकेश जी कुलरिया , शंकर जी सोनी आदि का सहयोग रहा।