रक्तवीर राजेश गोदारा को मिला वसुंधरा सेवा सम्मान



THE BIKANER NEWS.बीकानेर,। समाज सेवा एवं रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बीकानेर के सुविख्यात रक्तवीर राजेश गोदारा को सेवा रत्न अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। रक्तदान के क्षेत्र में अनवरत लोगों की सेवा करते हुए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
रक्तवीर राजेश गोदारा विगत कई वर्षों से लोगों की विभिन्न प्रकार से सेवा करने के साथ समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानवता सेवा की दिशा में अनवरत कार्य करते चले आ रहे हैं। उनके इसी उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए सोवा जीव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सैनी कुमार सिंह के द्वारा सेवा रत्न सम्मान-2024 के साथ साथ जय महाराणा रक्तदान समूह भारत के अध्यक्ष सेलू मंडलोई ने वसुंधरा सेवा सम्मान 2025 से सम्मानित किया। रक्तवीर राजेश गोदारा ने अपने जीवन का 16 वां रक्तदान कर एकबार फिर से मानवता का संदेश दिया। कहा कि सम्मान मिलने से खुशी तो मिलती ही है लेकिन यदि रक्त देने से किसी की जि़न्दगी बच सकती है तो रक्त का एक-एक कतरा भी दान कर सकते हैं। इसके पहले गोदारा को विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों व समाजसेवियों ने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत करने के साथ कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए दर्जनों सामाजिक संगठनों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है।