पुष्करणा चैलेज कप के सेमीफाइल में पहुची दो टीमें

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}


THE BIKANER NEWS:- बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे पुष्करणा चैलेंज कप में आज दो क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गए।

दुर्गादास छंगाणी ने बताया कि पहला मैच पुष्करणा एकेडमी ओर वीरदल के बीच खेला गया जिसमे पुष्करणा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन 7 विकेट खोकर बनाये,

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीरदल  महज 73 रनों पर ही ढेर हो गयी,इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने ये मैच जीता   अभिषेक हर्ष को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला,

दूसरा मैच संजय हर्ष फाउंडेशन और रावना क्लब फलोदी के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 58 पर बनाए जिसके जवाब में रावना क्लब फलोदी ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया,इस मैच में मेन ऑफ द मैच गिरीश बोहरा रहे।

दोनों मैचों के उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा, पँडित महेंद्र व्यास,एडवोकेट गोरी शंकर छंगाणी,एडवोकेट  गोपाल आचार्य,एडवोकेट गोपाल पुरोहित,एडवोकेट नवनीत जोशी,मुना महाराज,पंडित अशोक किराडू,और टीम धरणीधर उपस्थित हुए।