THE BIKANER NEWS
बीकानेर। गंगाशहर स्थित एक निजी स्कूल संचालक के साथ मारपीट करने के मामले में एसपी योगेश यादव ने गंगाशहर थाने में तैनात एएसआई भवानी दान को निलंबित कर दिया है। वहीं, घटनाक्रम में शामिल दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है। इस मामले में पुलिस वाहन के ड्राइवर को छोड़ सभी पर कार्रवाई हो रही है। प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ वार्ता में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी अमित बुडानिया करेंगे।
मंगलवार सुबह गंगाशहर थाने के एएसआई भवानीदान ने एक प्राइवेट स्कूल में पहुंचकर गार्जन को टीसी नहीं देने पर नाराजगी जताई और फिर स्कूल संचालक के साथ मारपीट की। जबरन उसे गंगाशहर थाने ले गया और बीच बचाव करने आए भाई व पिता के साथ भी धक्का मुक्की की फिर भाई को थप्पड़ भी मारा। ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और बाद में इसे वायरल कर दिया गया। प्राइवेट स्कूल संचालकों में इस घटना के बाद से आक्रोश था। मंगलवार रात बड़ी संख्या में स्कूल संचालक गंगाशहर थाने पहुंच गए। जहां विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार दोपहर एसपी को ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल संचालक कलक्टरी परिसर में एकत्र हुए। यहीं से जुलूस के रूप में एसपी को ज्ञापन दिया गया।