पुष्करणा दिवस पर श्री श्री मनसापूरण गवरजा सेवा ट्रस्ट कोलकाता ने निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन कर किया नेक कार्य

श्री श्री मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में पुष्करणा दिवस का पालन निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर लगाकर मनाया गया।
सर्वप्रथम ट्रस्टी श्री श्री गोपाल व्यास,श्री राजकुमार व्यास,श्री छोटूलाल पुरोहित ने श्री गणेश जी महाराज,मां ऊस्ट्रावाहिनी और गवरजा माता का पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया।
तकरीबन 400 लोगों को।निःशुल्क टीका लगाया गया।सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह जश्न जैसा अनुभव हो रहा था।इस कार्यक्रम को।सफल बनाने हेतु सक्रिय सदस्य श्री जेठमल रंगा,श्री केदार उपाध्याय,श्री जगदीश हर्ष,श्री नारायण दास व्यास,श्री उत्तम रंगा,श्री विजय व्यास,
“मन्नू,”श्री पप्पी छंगाणी,श्री दीपक हर्ष,गोपाल पुरोहित,विनय रंगा,केशव हर्ष,प्रह्लाद उपाध्याय, दामोदर व्यास,सत्यनारायण जोशी।
विशेष गरिमामय उपस्थिति आदरणीय श्री रामगोपाल थानवी,श्री गिरधर पुरोहित,श्री किशन गोपाल पुरोहित, श्री गोपाल दास हर्ष,इन्होंने टीका लगवाकर जनमानस में जागरूकता का संचार किया। कार्यक्रम में लोगो का टीकाकरण के प्रति रुजान और उत्साह देखते हुवे दोनों वैक्सीन और बूस्टर डोज और मंगवाई और समय भी 2घण्टे ज्यादा किया गया ताकि कोई भी वंचित ना रहे….

जय गणेश।जय मां गवराजा।जय मां ऊस्ट्रावाहिन