आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत द वेलकिन ऑफ विजडम स्कूल के विद्यार्थियों के साथ वन्देमातरम और भारतमाता की जयध्वनि के साथ मुक्ता प्रसाद नगर में प्रभात फेरी निकाली ।
प्रभात फेरी में विद्यालय संचालक मनोज अग्रवाल , शहर जिला मंत्री कौशल शर्मा , मुक्ता प्रसाद मण्डल अध्यक्ष कपिल शर्मा , तेजिंदर गिल , छतर सिंह , महेश गुप्ता , किशन मोदी , राहुल मण्डल , उत्तम मलखट , हेमेंद्र गोस्वामी आदि कार्यकर्ता और विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह – उमंग के साथ भाग लिया ।