डॉक्टर्स के खिलाफ मेडिकल संचालक कर रहे है धरना प्रदर्शन,जाने वजह

THE BIKANER NEWS पोकरण l पोकरण में मेडिकल संचालक जिला अस्पताल केडॉक्टर्स के खिलाफ धरने पर बैठ गए है lसंचालक डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगा रहे है

संचालको का कहना है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर घर पर मरीज देखते है l उन मरीजों के लिए जांच,मेडिसिन और साथ ही इंजेक्शन,ड्रिप ,भी लगाते है lसरकारी अस्पताल में दिखाने वाले मरीजो को एक विशेष लैब से जांच करवाने के लिए बाध्य करते है l

इसके लिए एसडीएम को कुछ दिन पहले ज्ञापन भी सोंपा था जिसमे यह कहा गया कि यदि 7 दिन में इन डॉक्टर्स पर कार्यवाही नहीं हुई तो मेडिकल संचालक धरने पर बैठेंगेl इसी के तहत आज मेडिकल संचालक धरने पर बैठे है l

देखे वीडियो 👇👇

https://www.facebook.com/share/v/1Dj8jkzFqQ/?mibextid=qi2Omg