THE BIKANER NEWS
अमृत महोत्सव के आगाज में प्रतिभाओं का किया सम्मान, देश भक्ति के गूंजे तराने
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आर्यन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गौरव बिस्सा, एसोसिएट प्रोफेसर, ईसीबी एवं मोटिवेशनल स्पीकर, विशिष्ट अतिथि सीए सुधीश शर्मा, चार्टर्ड एकाउंटेंट, श्री सुनील बोड़ा, एडीईओ, बीकानेर शिक्षा विभाग, डॉ. धीरज कल्ला, वरिष्ठ सदस्य, विद्यालय प्रबंध समिति, डॉ. सुरेश पुरोहित, प्राचार्य, बेसिक पी.जी. कॉलेज एवं श्रीमती प्रभा बिस्सा, सहायक आचार्य, बेसिक पी.जी. कॉलेज रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास ने की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री हिमांशु रंगा द्वारा विद्यालय परिचय प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की प्रगति के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री सुनील बोड़ा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्यालय के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि छात्र अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें। इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। वार्षिक समारोह से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा का विकास होता है। बच्चे अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर पाते हैं। विशिष्ट अतिथि सीए सुधीश शर्मा ने भारत सरकार के स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए छात्रों को संबोधित किया और कहा कि विद्यार्थियों को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते हुए अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छता पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाटक की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगांें को समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर जागरूकता लाने का संदेश दिया। जिसका उपस्थित अभिभावकों ने जमकर तालियां बजा करके अपनी खुशी का इजहार किया और साथ ही साथ बच्चों का उत्साहवर्द्धन भी किया। इस अवसर पर राजस्थान बोर्ड एवं विद्यालयी परीक्षाओं में अव्वल रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों का शाला परिवार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मंे छात्रों को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल गुरु डॉ. गौरव बिस्सा ने बताया कि संस्कारवान शिक्षा आज के युग में बहुत ही प्रासंगिक है। बच्चांे को संस्कारवान और मूल्यपरक शिक्षा देकर उनके जीवन स्तर को तथा उनकी सामाजिकता को आज के माहौल में आगे बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश पुरोहित ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आजादी के बाद देश की अनगिनत उपलब्धियों को जानने का अवसर है ताकि देश की युवा पीढ़ी स्वतंत्रता और लोकतंत्र को सही मायने में समझ सके। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्रांे को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रभा बिस्सा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास ने बताया कि शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। इसलिए सभी को चाहिए कि निरोगी रहने के लिए प्रतिदिन, कसरत के साथ खान-पान पर ध्यान दें। श्री व्यास ने बताया कि अधिकांश लोगों का मकसद पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी हासिल करना होता है जबकि जीवन मंे एक अच्छा इंसान बनना उससे भी कहीं ज्यादा जरूरी होता है।
कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास एवं वरिष्ठ सदस्य डॉ. धीरज कल्ला द्वारा पधारे हुए अतिथियों का शॉल एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री ज्योति प्रकाश रंगा एवं श्री रोहित बोड़ा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री हरिप्रसाद व्यास, ज्योति कल्ला, अपूर्वा व्यास, मुकेश व्यास, रीतु पारीक, अमन गहलोत, पूजा मदान, हिमांशु रंगा, प्रीति ओझा, नीलेश करनाणी, अमरनाथ व्यास, विजयलक्ष्मी, अनिता, उर्मिला, शिखा, ममता, हेमलता आदि स्टाफ सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।


