
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान “साईबर शील्ड के तहत साईबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह का खुलासा
बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी साईबर अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही अभियुक्तो के कब्जे से 08 बैंक पास बुक, 16 चैक बुक, 23 एटीएम -डेबिट कार्ड, 03 अलग-अलग फर्म की 03 सील मोहरे, एक फार्म मय केवाईसी जब्त किये गये (सेविंग व करंट अकाउंट के डाटा मिले)
साईबर ठगी करने वाले गिरोह के छः सदस्य गिरफ्तार किये गये मुल्जिमों से प्राप्त 75 सदिग्ध बैंक खाते भारत के अलग-अलग
राज्यों में हुये फॉड के कुल 51 करोड 81 लाख रूपये में शामिल है
साईबर फॉड में उपयोग में लिये गये खातों पर केरल, महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडू, छतीसगढ, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, प. बंगाल, दिल्ली मध्यप्रदेश, ओडिसा, आन्ध्रप्रदेश, बीहार, हरियाणा, गोवा, उतराखण्ड, झारखण्ड व मेघालय शिकायते है दर्ज
>
गिरफ्तार अभियुक्तों से प्रारंभिक पूछताछ में बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है।
दस्तयाब मुल्जिमों से गहनता से की जा रही है पूछताछ और भी वारदाते खुलने की संभावना
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर शील्ड अभियान के तहत श्रीमान ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर व श्री कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के मार्गदर्शन में श्री सौरव तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शहर जिला बीकानेर के निर्देशन में व श्री खान मोहम्मद आरपीएस थानाधिकारी साईबर के निकट सुपरविजन में सुरेन्द्र पचार
थानाधिकारी जेएनवीसी व श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल व डीएसटी की टीमों
की संयुक्त कार्यवाही।
जब्त सामग्री के संबंध में तस्सली से पूछताछ की गई तो बताया कि ये लोग गरीब और
भोले भाले लोगों को पैसों का लालच देकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर व
उनके खाते की खाता किट (पासबुक, चैक व एटीएम) आदि सामग्री को साईबर फॉड
करने वालों को अधिक राशी में बैच देते है। जिनको खाते उपलब्ध करवाते है वो साईबर
फॉड से प्राप्त होने वाली राशि को जमा करवाकर एटीएम व चैक से विड्रॉल करवा लेते
है। जिस पर मुकदमा नम्बर 23/25 धारा 111(2) (बी). 111(3). 11(6). 318 (2), 318(4),
318 (2). 303 (2): 61 (2)(ए) बीएनएस 2023 व 66 (सी), 66 (डी) सूचना प्रद्यौगिकी अधिनियम
2000 संशोधन 2008 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री दिगपालसिंह थानाधिकारी
पुलिस थाना सदर द्वारा शुरू किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ- आरोपियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में 75 बैक खातों को साईबर फ्रॉड के प्रयोग में लेकर अवैध लेनदेन के काम में लिया जा रहा है व आम-जन को रूपयो का लालच देकर खाते खुलवाये जाते है व आम-जन को 5 से 15 हजार रूपये एक खाते के बदले दे देते है व खाता धारक व बैंक से खाता किट प्राप्त कर मय सिम कार्ड अपने से उपर कि लेयर को जरिये पार्सल भिजवा देते है। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार व आरोपियों के द्वारा उपलब्ध करवाये गये 75 बैंक खातो की जांच साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कि गयी तथा दर्ज शिकायतों में संदिग्ध खातों का विवरण चैक किया गया तो भारत के अलग-अलग राज्यों में दर्ज 51 करोड़ 81 लाख रूपये के साईबर फॉड में उक्त बैंक खातों का प्रयोग
किया गया है। अन्य संदिग्ध बैंक खातों का विवरण भी प्राप्त किया जा रहा है।
गिरफतार शुदा मुल्जिमः-
01. समर्थ सोनी पुत्र श्री महेश सोनी जाति सोनी उम्र 32 साल निवासी बी-129 वल्लभ
गार्डन पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर। 02 धर्मनारायण सिंह पुत्र श्री दाउलाल सिंह जाति गोड राजपूत उम्र 24 निवासी एफ-32 वल्लभ गार्डन, रमेश पट्टी पेडा के पास पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर। 03 रोहित सिंह सोलंकी पुत्र श्री रणजीत सिंह सोलंकी जाति सोलंकी राजपूत उम्र 25 साल निवासी वाई 31 सुदर्शना नगर मोना बिल्डींग के सामने वाले गली पुलिस थाना
जेएनवीसी जिला बीकानेर।
04 शिवनारायण सिंह पुत्र दाउलाल सिंह जाति गोड एफ-32 वल्लभ गार्डन, रमेश पट्टी पेड़ा के पास बीकानेर। राजपूत उम्र 29 साल निवासी पुलिस थाना जेएनवीसी जिला 05 विकास विश्नोई पुत्र श्री गोपीराम जाति खीचड बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी फुलासर पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर हाल जीएसएस ऑपरेटर चेतनानन्द जीएसएस राजीव नगर बीकानेर।
06 गुरूदेव विश्नोई पुत्र श्री तेजाराम जाति ज्याणी बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी धोरा बास बज्जू पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर हाल किरायेदार मकान नम्बर 4/479
मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद जिला बीकानेर।
कार्यवाही करने वाल टीम:-
श्री खान मोहम्मद आरपीएस थानाधिकारी साईबर, श्री सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी
जेएनवीसी, श्री दीपक यादव सउनि श्री रामकरण सउनि, श्री दिलीपसिंह सउनि श्री कानदान हैडकानि, श्री अब्दुल सतार हैडकानि, श्री योगेन्द्र हैडकानि, श्री महावीर हैडकानि, श्री श्रीराम, श्री सूर्यप्रकाश कानि, श्री देवेन्द्र कानि, श्री लखविन्द्रसिह कानि, श्री मुकेश कानि, श्री प्रभु कानि, श्री बाबूलाल कानि, श्री
गोविन्द कानि, श्री सुभाष कानि, श्री महेन्द्र कानि, श्री प्रदीप कानि, सत्यनारायण कानि. श्री धर्मेन्द्र कानि, श्री राजेन्द्र डीआर ।
विशेष भूमिका:- उक्त कार्यवाही में श्री सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी व
श्री दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सल की विशेष भूमिका रही
देखे वीडियो👇👇
https://www.instagram.com/reel/DFM5YICMChO/?igsh=MXNmMmIwdWdkc3E5cg==


