नोट दुगना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखो के नकली नोट बरामद, आरोपी के खिलाफ नयाशहर थाने में भी दर्ज है प्रकरण

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS:-नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के गिरोह के दो सदस्यों को हनुमानगढ़ पुलिस ने दबोचा। आरोपियों के कब्जे से चिल्ड्रन बैंक के करीब 11 लाख रुपए के नकली नोट तथा 2200 रुपए के असली नोट बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ धारा-318(4), 61(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सउनि कालूराम को जांच सौंपी गई है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी ठगी के कई प्रकरण दर्ज हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
ठग गिरोह के सदस्य आरोपी गुरजंट सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ जंटा सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी फतेहपुर पीएस संगरिया तथा लखवीर सिंह उर्फ लखविन्द्र सिंह उर्फ लखा पुत्र जगराज सिंह निवासी चक ज्वालासिंहवाला को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चिल्ड्रन बैंक नकली नोट कुल 10 लाख 75 हजार रुपए के बरामद किए गए। इनमें 100-100 रुपए के 950 नोट व 500-500 रुपए के 1960 नकली नोट थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों से सम्पर्क कर उनको अपनी बातों में लेकर नोट दुगना करने का झांसा देते। वीडियो के जरिए नोटों की गड्डी दिखाते। पहली बार में सैम्पल के रूप में असली नोट देकर कहते है कि यह नोट हमारी प्रिंटर मशीन से बनाया हुआ है। कस्टमर को सैम्पल नोट पर विश्वास हो जाता। इसके बाद वे कस्टमर को मिलने बुलाते और नकली नोटों की गड्डियां बनाकर उपर-नीचे असली नोट लगाकर ठगी करते।

पहले से कई मामले दर्ज
दोनों आरोपियों पर पहले से आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी गुरजंट सिंह के खिलाफ जंक्शन, नया शहर बीकानेर तथा संगरिया थाने में ठगी के तीन प्रकरण दर्ज हैं। जबकि दूसरे आरोपी लखवीर सिंह के खिलाफ जंक्शन, टाउन व नया शहर बीकानेर थाने में ठगी के तीन मामले दर्ज हैं। जबकि एक प्रकरण महिला थाना हनुमानगढ़ में पीटा एक्ट का दर्ज है।