राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनगिरी कुआं मे वार्षिकोत्सव आयोजित

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS. बीकानेर।दिनांक 25.01.25 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनगिरी कुआं मे वार्षिकोत्सव,पुरस्कार वितरण और पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. अर्पिता गुप्ता , मुख्य अतिथि सुधीश शर्मा (चार्टेड अकाउंटेंट और सामाजिक कार्यकर्ता) तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी  अनिल जी  शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन के साथ हुआ।

विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा वार्षिकोत्सव विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की रचनात्मक, कलात्मक प्रतिभा को निखारने का एक माध्यम है इसके माध्यम से छात्र विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है ।समारोह में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित एक नृत्य नाटिका बेटी बचाओ की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी माननीय अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सुधीश शर्मा ने छात्राओं को करियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की।अनिल बोड़ा ने शाला की छात्राओं और शाला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा बालिका शिक्षा से सम्बंधित सभी योजनाओं को बालिकाओं तक पहुँचाने की बात कहीं lविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठ सेवाएं दे रहे हैं, विद्यालय द्वारा उन्हें भी स्मृति चिह्न और प्रमाण-पत्र भेट देकर सम्मानित किया गया।

कमल भारद्वाज और अभिभावकगण ने भी छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किये।योग प्रशिक्षक प्रवीणा जोशी ने छात्राओं के योग के गुर सिखाए।

प्राचार्य  इरम भाटी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।उन्होंने विद्यालय में वर्ष भर की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

साथ ही बोर्ड कक्षाओं मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया।

शाला प्राचार्य इरम भाटी ने सभी आगंतुक अतिथियों भेंट स्वरुप उपहार और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। और उनका धन्यवाद दिया।

गणमान्य अतिथियों ने प्राचार्य और शिक्षकों के विद्यालय और छात्राओं के लिए किये गए प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।कार्यक्रम का संचालन अर्चना शर्मा ने किया।