
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर स्वर्णनगरी में राजस्थान पत्रिका में लंबे समय से कार्यरत पूर्व चीफ ब्यूरो श्री प्रेम जगानी के निधन से स्वर्णनगरी में शोक की लहर छा गई।श्री जग्गानी का शनिवार को जोधपुर एम्स में उपचार चल रहा था।जगानी कृतित्व व्यक्तिव के साथ लेखनी के धनी थे।


