राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट में बीकानेर में गणतंत्र दिवस-25 समारोह का आयोजन हुआ

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर गेट, बीकानेर में गणतंत्र
दिवस-25 समारोह का आयोजन का शुभारंभ एवं झण्डारोहण मुख्य अतिथि श्री
माणक प्रजापत के कर कमलों से हुआ । प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दास
किराडू. ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अन्तर्गत सांस्कृतिक व देश
भक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने
किया । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देश
भक्ति गीतों,कविताओं, नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया । कार्यक्रम के दौरान नन्ही
छात्राओं की प्रस्तुति शानदार रही। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन
में विद्यालय की तरफ से इन्द्रा सुडिया,लक्ष्मी,रामनारायण पुरोहित,डिम्पल
खत्री,मनीराम,ममता,राजेश यादव, प्रेरणा गौड, सीमा परिहार, आनन्द व्यास,सुनीता
राठौड,,प्रतिभा,सुमन सैनी, सुनीता सुथार, शिवकुमार, लक्ष्मी, आशा व्यास, दिनेश
कुमार बिस्सा,श्री देवेन्द्र जाखड. श्री आसक अली,श्री रामरतन डूडी,दुर्गा
आचार्य,वंदना शर्मा का विशेष योगदान रहा मंच संचालन ज्योति
सेतिया,सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन आनंद व्यास और ललिता सोमानी ने
किया । उप प्राचार्य मंजुला गौड.एवं राजेन्द्र मोदी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरक
उद्बोदन दिया । गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन के लिये प्राचार्य
श्री कमल भारद्वाज ने समस्त कार्मिकों, प्रतिभागियों, सफल छात्र-छात्राओं एवं
आगंतुकों का आभार प्रकट किया

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/JSdi8N1O64B33fiGINy0XL