THE BIKANER NEWS:-आगामी 2 फरवरी को बीकानेर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज संघ का गठन व चुनाव करवाया जा रहा है। संघ सहायक समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने बताया कि इस चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सुथार ,चुनाव सहायक सदस्य के रूप में जुगल किशोर सेवग,मनोज शर्मा मनसा महाराज एवं विवेक शर्मा को तय किया गया है।
चुनाव अधिकारी मनोज सुथार ने बताया कि चुनाव में सहयोगी संस्थाओं की फाइनल सूची 22 जनवरी को जारी कर दी गई थी।
अध्यक्ष पद हेतु आवेदन करने की तिथि 23 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। जुगल किशोर सेवग ने बताया कि सभी आवेदनों की जांच 27 जनवरी 2025 को रात 9 बजे तक कर ली जाएगी साथ ही नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक है। मनोज शर्मा मनसा महाराज ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 28 जनवरी 25 को शाम 8 बजे तक किया जाएगा। डाक वोट वितरण व जमा करने की तिथि 29 जनवरी से 1 फरवरी 2025 है। चुनाव से जुड़े विवेक शर्मा ने बताया कि मतगणना की तिथि 02.02.2025 और समय दोपहर 3 बजे तय किया है। मतगणना के स्थल की सूचना जल्द ही दी जाएगी।
तथा सहायक समिति में गणेश शर्मा , जैनेंद्र शर्मा, एडवोकेट दिलीप कुमार सेवग,निलेश शर्मा और हेमंत सेवग रहेंगे।
join the bikaner news whtsapp group👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/Dvk52IaOFozBf3JQQaaaQX


