महाकुंभ 2025:-ममता कुलकर्णी के बाद अब भाजपा विधायक बने महामंडलेश्वर

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS:-प्रयागराज:- सनातन धर्म के प्रति सर्वस्व न्योछावर करने का भाव लेकर हजारों लोग महाकुंभ के दौरान संन्यास ग्रहण कर रहे हैं. अलग-अलग अखाड़ों में इसकी प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इस कड़ी में कई साधु संतों को महामंडलेश्वर भी बनाया जा रहा है. शुक्रवार को 90 के दशक की सुपरहिट बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया. 53 वर्षीय ममता कुलकर्णी अब यमाई ममता नंद गिरि के नाम से जानी जाएंगी.

 

इस कड़ी में अब विधायक स्वामी प्रवक्तानंद का नाम भी जुड़ गया है . अब बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्तानंद भी अब महामंडलेश्वर कहलाएंगे.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद अब निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर बन गए हैं। उनका पट्टाभिषेक संपन्न हो चुका है। वर्तमान में स्वामी प्रवक्ता नंद खमरिया स्थित अक्रिय धाम के पीठाधीश्वर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2003 में गुरु स्वामी अलख आनंद से दीक्षा ग्रहण की थी।