
THE BIKANER NEWS. बीकानेर। दिनांक 25.01.25 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उस्ता बारी मे वार्षिकोत्सव,पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि सुशीला देवी आचार्य और राजकुमारी व्यास थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन के साथ हुआ |विशिष्ट अतिथि राजकुमारी व्यास ने कहा वार्षिकोत्सव विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की रचनात्मक, कलात्मक प्रतिभा को निखारता है।समारोह संयोजिका बिंदिया व्यास और सैफाली खत्री ने बताया कि समारोह में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन करने वाले बच्चो को भी माननीय अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
शाला प्रधान द्रोपदी ढालिया द्वारा सभी आगंतुको का धन्यवाद किया गया।एवं बच्चो को अधिक मेहनत कर बीकानेर ही नही बल्कि देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।


