कोलकाता खबर:- पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पद्मपुकुर रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. घटना में पार्सल वैन टकराने से टकराने के बाद तिरुपति एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए. इस बारे में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हावड़ा स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.उन्होंने बताया कि ट्रेन के खाली डिब्बों को पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड ले जाया जा रहा था, तभी पार्सल वैन ने डिब्बों को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. अधिकारी ने बताया कि, “पटरी से उतरने का एक मामला तब हुआ” जब पार्सल वैन पद्मपुकुर स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो खाली डिब्बों से टकरा गई, जिन्हें रेलवे साइडिंग में ले जाया जा रहा था.


