बाबा रामदेव का दशमी महोत्सव 3 सितंबर से,ध्वजा यात्रा 28 अगस्त को




THE BIKANER NEWS.बीकानेर।भादवे में बाबा रामदेव के अनेक आयोजन पूरे हिन्दुस्तान में होते है।इसी प्रकार कोलकाता के लिलुआ में 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक अनेक आयोजन होंगे।आयोजको के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजा यात्रा के साथ होगी।ध्वजा यात्रा 28 अगस्त को पोस्ता स्तिथ गणेश मंदिर से शुरु हो कर ब्रह्म बगेचा तक जायेगी।

श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल द्वारा आयोजित इस महोत्सव मे 3 से 5 सितम्बर तक अभिषेक,रामदेव चालीसा,नृत्य नाटिका,भजन कीर्तन आदि होंगे।5 सितम्बर को रामदेव जी की जीवन कथा होगी।